सांसद जगदंबिका पाल ने मुख्यमंत्री से आमजन को आवागमन में हो रही असुविधा को लेकर की मांग, फोरलेन बाईपास को मिली मंजूरी

  • सांसद जगदंबिका पाल ने मुख्यमंत्री से मिल मार्गों के 2 मार्गो के नवीनीकरण व एक मार्ग के चौड़ीकरण का किया मांग

सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर जिले की 2 मार्गो के नवीनीकरण व एक मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव दिया साथ ही बढ़नी बाजार के फोरलेन बाईपास ओवर ब्रिज की मंजूरी भी मिल गई है संसद के इस प्रयास की सराहना पूरे जिले में की जा रही है । मुख्यमंत्री से मुलाकात कर 9 किलोमीटर लंबे भड़रिया से बढ़नी चाफा मार्ग के नवनिर्माण का प्रस्ताव दिया साथ ही इस सड़क की स्थिति खराब होने से आमजन को आवागमन में हो रही असुविधा के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

इस मार्ग को कार्य योजना में सम्मिलित प्रमुख अभियंता विकास लोग निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश को बहुत पहले ही भेजा जा चुका है । इसी प्रकार भनवापुर से बेवा चौराहे तक मार्ग के जर्जर स्थिति को सांसद ने मुख्यमंत्री से बयां किया उन्होंने कहा कि 15 किमी लंबी इस मार्ग पर वाहनों का काफी दबाव रहता उक्त मार्ग का एस्टीमेट लोग निर्माण विभाग के लखनऊ कार्यालय में आ चुका है ।

नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाले डुमरियागंज से देबरुआ मार्ग चौड़ीकरण की मांग सांसद ने मुख्यमंत्री के सम्मुख रखा यह सड़क वर्तमान में 7 मीटर चौड़ी है जो नवीनीकृत होकर 10 मीटर चौड़ी होने के बाद लोगों को जाम की समस्या के साथ-साथ आवागमन की सुविधा भी सामान्य होगी ।डुमरियागंज सांसद के इस अथक और सराहनीय प्रयास की सराहना पूरे जिले में की जा रही है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें