MP : SIR फॉर्म भरने के लिए इंदौर आया हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रशीद उर्फ़ तलवार सिंह (54) को उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 100 से अधिक गंभीर अपराधों में शामिल होने का आरोप है, जिनमें हत्या, हत्या की कोशिश और चोरी जैसी वारदातें शामिल हैं। रशीद कुछ दिन पहले वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के लिए फॉर्म भरने इंदौर आया था। इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा।

डीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि अब्दुल रशीद को 3 दिसंबर को पलासिया पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एक रेजिडेंशियल अपार्टमेंट में दिनदहाड़े हुई चोरी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 7.50 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद हुआ, जिसमें टू-व्हीलर और सोने-चांदी के आभूषण शामिल हैं।

अब्दुल रशीद मूल रूप से इंदौर का निवासी है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से महाराष्ट्र के अकोला जिले में रह रहा था। डीसीपी ने बताया कि रशीद इंदौर में वोटर लिस्ट का फॉर्म भरने के बहाने आया और इसी दौरान शहर में चोरी की।

पुलिस के अनुसार, अब्दुल रशीद ने कुछ साल पहले महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक व्यक्ति की हत्या तलवार से की थी और मृतक का सिर पुलिस स्टेशन में लेकर पहुंचा था। इसी घटना के बाद वह “तलवार सिंह” के नाम से कुख्यात हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें