
MP : मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक महिला इंजीनियर के साथ शादी के नाम पर बड़ा धोखा हुआ है, जिसने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। शादी के 21 महीने बाद जब पीड़िता को अपने पति का असली सच पता चला, तो उसकी दुनिया ही उजड़ गई। पति और सास-ससुर की प्रताड़ना और मारपीट के बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी का झूठ और सच का खुलासा
27 साल की महिला इंजीनियर की शादी 21 अप्रैल 2024 को मुरैना जिले के कैमारी गांव में रहने वाले महावीर अवस्थी के साथ हुई थी। शादी के दौरान महावीर और उसके परिवार ने बताया था कि महावीर इनकम टैक्स ऑफिसर हैं और कोलकाता में पोस्टेड हैं। शादी में पूरे परिवार ने मिलकर धूमधाम से समारोह किया और लगभग 40 लाख रुपये खर्च किए।
शादी के कुछ ही महीनों बाद, पीड़िता का पति पर शक होने लगा क्योंकि वह फोन आने पर जरूरी काम का बहाना कर घर से चला जाता था। 21 महीने के बाद, उसे पता चला कि उसका पति इनकम टैक्स ऑफिसर नहीं है।
पति का झूठ और प्रताड़ना
पीड़िता के अनुसार, जब उसने पति से इस बात का खुलासा किया तो वह झल्ला गया और कहा कि जो करना है कर ले। इसके बाद पति और सास-ससुर ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उनके द्वारा दहेज में कार और 70 लाख रुपये की भी मांग की गई।
मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया, और उसने अपने मायके वालों को पूरी बात बताई। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि महावीर अभी दिल्ली की जेल में बंद है। उसकी प्रेमिका पर दुष्कर्म का आरोप लगा है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़े : गाजा में शांति की कीमत चुकाएगा भारत? डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को भेजा, पीस बोर्ड का न्योता














