
झांसी। मोंठ थाना क्षेत्र में इन दिनों शराब का कारोबार जोरों पर है। शराब माफिया निडर होकर जहरीली शराब का कारोबार कर रहे हैं। मध्य प्रदेश से शराब लाकर मोंठ क्षेत्र में बेची जा रही है। कुम्हरार गांव में किराना स्टोर पर बिक रही मध्य प्रदेश की जहरीली शराब पीने से दो लोगों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें सीएचसी में उपचार दिया गया। पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है, तो पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी।
मोंठ क्षेत्र के कुम्हरार गांव निवासी दिनेश पुत्र राजेंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसके गांव का ही निवासी एक व्यक्ति किराना स्टोर पर देसी, कच्ची तथा अंग्रेजी शराब की बिक्री करता है। उसने 120 रुपए में आने वाली बियर, 170 रुपए में विगत 2 मार्च को खरीदी थी। जिसका सेवन दिनेश तथा दीपेंद्र पुत्र दयाल सिंह ठाकुर ने किया। उनका कहना है कि इस जहरीली शराब से उनकी हालत बिगड़ गई।

दिनेश का कहना है कि गांव का ही व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। मध्य प्रदेश से एक्सपायर डेट की शराब लेकर पसरट की दुकान से बेचता है। जिसे पीकर उनकी हालत बिगड़ी, उन्हें उल्टी,दस्त,बुखार हो गया। जब उन्होंने शराब माफिया को बताया तो वह गाली-गलौज और दबंगई करने लगा। उसने पहले तो गांव में इलाज कराया, जब हालात में सुधार नहीं हुआ तो दीपेंद्र और दिनेश को मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया गया। उन्होंने मामले की लिखित शिकायत मोंठ कोतवाल अखिलेश कुमार द्विवेदी से कर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।