
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आई.ए.एस. यूनिवर्सिटी रातीबड़ में आज (शुक्रवार काे) युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि युवा संगम प्रातः 11.00 बजे से शुरू हाेगा। मेले में 15 मल्टिनेशनल कंपनियां शामिल होंगी।
जनसंपर्क की सूचना अधिकारी अवंतिका जायसवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश के सभी रोजगार के इच्छुक आवेदक, आवेदिकाओं से अपील की गई है कि वे अपने समस्त मूल प्रमाण – पत्रों एवं अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार के लिए शुक्रवार प्रातः 11 बजे उपस्थित होकर युवा संगम रोजगार मेला का सुनहरा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त सकते है। भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी।
साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। जिला रोजगार मेले में एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस, एलआईसी ऑफ इंडिया, नवभारत फोर्टीलाईजर, एन.आई.आई.टी,युनो प्रा., मेन रिल ग्लोबल, फिडम एम्पलायबिलिटी अकाडमी,नीवा हेल्थ लाईफ इंश्योंरेंस, शिव शक्ति, स्विगी प्रा.लि भोपाल,यूनिवर्सल प्रा.,पुखराज हेल्थ, लघु वित्त एवं इंडो नौकरी डांट कॉम कंपनियां सम्मिलित होंगी।
मस्जिद में सफाई करने आती थी युवती, हो गई गर्भवती; मौलाना ने धमकाकर कई बार किया दुष्कर्म; गिरफ्तार