
MP Deputy CM Jagdish Deora : मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जबलपुर में सिविल डिफेंस के एक कार्यक्रम के दौरान देवड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया। इस दौरान देवड़ा ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते-करते भारतीय सेना का अपमान कर दिया। जिससे सोशल मीडिया पर उनके बयान पर आपत्ति दर्ज की जा रही है। देवड़ा ने कहा, “पूरा देश और सेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है।”
दरअसल, डिप्टी सीएम जगदीश देवरिया ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक की कार्रवाई पर दिया। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद उनका मन गुस्से से भर गया था। उन्होंने आतंकियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवादियों ने पर्यटकों से धर्म पूछकर उन्हें मारा, महिलाओं के सामने उनके पतियों को गोली मारी गई। इस घटना से पूरे देश में तनाव फैल गया था।
पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक सेना – देवड़ा
डिप्टी सीएम जगदीश देवरिया ने आगे कहा कि आतंकवादियों और उन्हें समर्थन देने वालों को खत्म किए बिना देश में शांति नहीं आएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, “पूरा देश और सेना उनके चरणों में नतमस्तक है और उन्होंने जो कदम उठाए हैं, उसकी सराहना करनी चाहिए।”
देवड़ा का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जहां कुछ लोग इनके समर्थन में हैं तो कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि सेना देश की वफादार है, किसी व्यक्ति विशेष की नहीं।
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’