मप्र: मुख्यमंत्री ने की प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पांच प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा

भोपाल। मध्य प्रदेश के करीब 7.30 लाख सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पांच फीसदी बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को भोपाल मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के कार्यक्रम में इसकी घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों को एक जुलाई 2024 से तीन फीसदी और एक जनवरी 2025 से दो फीसदी महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त स्वीकृत करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों को भारत सरकार के कर्मचारियों के समान ही 55 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए एक साथ 2024 से तीन फीसदी और एक जनवरी 2025 से दो फीसदी महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त मंजूर की गई है। अब इनका महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों के समान 55 प्रतिशत हो गया है। एरियर की राशि का भुगतान पांच समान किस्तों में जून 2025 से अक्टूबर 2025 तक कर दिया जाएगा।

अधिकारी-कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द सभी वर्गों का प्रमोशन शुरू किया जाएगा। साल 2016 से प्रमोशन का मामला कई कारणों से मामला उलझा हुआ है। ऐसे में हमारी मंत्रिमंडल की एक समिति बनाई गई थी। अधिकारियों के सभी वर्गों से बात कर रहे हैं कि बीच का रास्ता निकाला जाए। मैं मानकर चलता हूं कि हमारे भगवान महाकाल चाहेंगे तो जल्दी वह समय आएगा जब हम इसकी न केवल घोषणा करेंगे बल्कि उसे लागू भी करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई