सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने पीड़ित परिवारों से मिलकर जताई गहरी संवेदना

नजीबाबाद , बिजनौर। गांव सराय आलम निवासी क़ारी इक़बाल तथा राहतपुर निवासी हाजी बाबू, एहतेशाम और क़ारी सलाहुद्दीन का एक दर्दनाक सड़क हादसे में इंतक़ाल हो गया। यह हादसा पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।


इस दुखद मौके पर नगीना सांसद एवं आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आज़ाद मरहूमीन के परिजनों से मिले और गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया और कहा कि पार्टी और वे स्वयं इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।

इस मौके पर उनके साथ पार्टी के मुरादाबाद मण्डल प्रभारी एवं साहनपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य भीमसेन हल्दिया, जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार, भीम आर्मी ज़िला अध्यक्ष प्रशांत महासागर,फहीम एडवोकेट, विधानसभा अध्यक्ष अशोक कुमार, मंडावली के पूर्व प्रधान वाजिद, पूर्व प्रधान साबू मकरानी,भागुवाला के पूर्व प्रधान अब्दुल हई, ज़िला पंचायत सदस्य इस्तेखार, पूर्व प्रधान यूनुस शाहनवाज़ उर्फ नानू, राहतपुर के ग्राम प्रधान मुस्तुफा, पूर्व प्रधान माजिद सहित पार्टी व समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने मरहूमीन के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और इस दुख की घड़ी में साथ निभाने का भरोसा दिलाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें