आईटी–ड्रोन सेक्टर में बंपर निवेश, MP कैबिनेट ने खोले नए अवसर

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनसे आईटी, ड्रोन, एयरोस्पेस सेक्टर के साथ-साथ किसानों, महिलाओं और बच्चों से जुड़ी योजनाओं को नई गति मिलेगी।

कैबिनेट के प्रमुख निर्णय

आईटी–ड्रोन–एयरोस्पेस सेक्टर में बड़ा निवेश

  • सरकार ने 9 कंपनियों को आशय पत्र जारी किए।
  • 15,996 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव, जिससे 5,000 से अधिक रोजगार सृजित होंगे।
  • अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में निवेश के नए अवसर खुलेंगे।

भावांतर योजना

  • सोयाबीन का मॉडल रेट 4,236 रुपए प्रति क्विंटल तय।

पन्ना को GI टैग

  • पन्ना के हीरे अब आधिकारिक रूप से “पन्ना हीरा” नाम से बेचे जा सकेंगे।

लाड़ली बहना योजना

  • बहनों को हर महीने 1,500 रुपए की सहायता जारी।
  • 2023 से अब तक 44,000 करोड़ रुपए सीधे खातों में ट्रांसफर किए गए।

किसानों से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय

सोलर पंप योजना में बड़ा संशोधन

  • 7.5 HP वाले टेम्पररी कनेक्शन वाले किसान भी अब सब्सिडी पा सकेंगे।
  • 3 HP वाले किसानों को 5 HP, और 5 HP वाले किसानों को 7 HP का सोलर पंप मिलेगा।

लैंड पूलिंग नीति वापस

  • किसान संगठनों की आपत्तियों के बाद नीति को वापस लिया गया।
  • सीएम ने कहा— “किसानों के हित में यह फैसला आवश्यक था।”

सामाजिक सुरक्षा—मिशन वात्सल्य

  • अनाथ बच्चों व विधवा महिलाओं के बच्चों सहित 33,000 बच्चों को लाभ।
  • प्रति बच्चे 4,000 रुपए प्रतिमाह सहायता; इसमें सरकार 40% राशि वहन करेगी।

आयुष चिकित्सा को बढ़ावा

  • भोपाल, इंदौर, श्योपुर, बड़वानी सहित 12 जिलों में नए आयुष अस्पताल स्थापित होंगे।
  • इनसे प्रदेश में 33 बेडेड आयुष चिकित्सालयों की संख्या पूरी हो जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें