
बड़वानी, मध्य प्रदेश। बड़वानी जिले में अंजड़-ठीकरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह एक यात्री बस अनियंत्रित हाेकर पलट गई। इस हादसे में 16 यात्री घायल हो गए। हादसे में 16 यात्री घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। अंजड़ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। 11 घायलों को बड़वानी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पांच यात्रियों को मामूली चोट आने पर अंजड़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।
हादसा रविवार अलसुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। जानकारी के अनुसार जय माता दी डावर टूर एंड ट्रैवल्स की बस भोपाल से बड़वानी आ रही थी। इस दाैरान ग्राम मनवाड़ा और तलवाड़ा के बीच बस के सामने मवेशी आ गया। चालक ने मवेशी काे बचाने की कोशिश की, लेकिन वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। बस में करीब 60 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे के समय सभी यात्री साे रहे थे। अचानक हुए हादसे से अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों में से 11 यात्रियों को एंबुलेंस से बड़वानी जिला अस्पताल ले जाया गया। पांच अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें अंजड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया।
नानपुर निवासी यात्री मोहन मंडलोई ने बताया कि सुबह सभी यात्री बस में सो रहे थे। उन्होंने कहा कि बस तेज गति में थी और जानवर के सामने आने पर चालक के अचानक ब्रेक लगाने से बस असंतुलित होकर पलट गई। अधिकांश यात्रियों को हल्की चोट आईं, गंभीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज जारी है। हादसे के बाद से हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया। घटना की सूचना पर जिला अस्पताल में अपर कलेक्टर केके मालवीय, एडिशनल एसपी धीरज बब्बर, तहसीलदार हितेंद्र भावसार, यातायात प्रभारी विनोद बघेल, सीएमएचओ डॉक्टर सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन अनीता सिंगारे मौके पर पहुंचे।
सिविल सर्जन डॉक्टर अनीता सिंगारे ने बताया कि बड़वानी-ठीकरी के बीच ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग में हादसे के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। सुबह 7.30 बजे तक कुल 16 मरीजों को लाया गया, जिनका तत्काल उपचार शुरू किया गया। ठीकरी थाना प्रभारी नाथू सिंह रंधा ने बताया कि घटना सुबह 5:30 बजे की है। बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया।
जिला अस्पताल में भर्ती घायलाें के नाम
रामसागर पुत्र रामबहादुर, उम्र 55 वर्ष, निवासी बड़वानी (सिर में गंभीर चोट)
विजेता पत्नी रजनीश, उम्र 45 वर्ष, निवासी भोपाल
महेश पुत्र अवधेश, उम्र 30 वर्ष, निवासी भोपाल
दिशा पुत्री रजनीश, उम्र 9 वर्ष, निवासी भोपाल
मुन्ना पुत्र छतरसिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी पानसेमल
भरल पुत्र नोटा, उम्र 30 वर्ष, निवासी बड़वानी
आनंद पुत्र बलवंत, उम्र 19 वर्ष, निवासी बड़वानी
जगदीश पुत्र फत्तू, उम्र 40 वर्ष
रोहन पुत्र घनश्याम, उम्र 21 वर्ष, निवासी डाबरी
बलराम पुत्र श्रीराम, उम्र 29 वर्ष, निवासी बड़वानी
सुत्रा पुत्री कुंदन, उम्र 21 वर्ष, निवासी केसल
यह भी पढ़े : बड़वानी में मवेशी को बचाने के चक्कर में यात्रियों से भरी बस हाईवे पर पलटी, 16 यात्री घायल















