MP budget 2024: मोहन सरकार का बजट अलर्ट…

मध्य प्रदेश का बजट असीमित संभावनाओं को समेटकर बनाया गया है। प्रति व्यक्ति आय 11 गुना हो गई, 2 करोड़ 30 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए आगामी 5 वर्षों में एक्सप्रेस में नेटवर्क के माध्यम से 299 किलोमीटर का अटल प्रगति पथ, 900 किलोमीटर का नर्मदा प्रगति पथ, 676 किलोमीटर के विंध्य एक्सप्रेस -वे, 450 किलोमीटर का मालवा निर्माण विकास पथ, 330 किलोमीटर का बुंदेलखंड विकास पथ एवं 746 किलोमीटर का मध्य भारत विकास पथ के कार्य प्रस्तावित है।

सिंहस्थ के लिए उज्जैन आने वाले सभी मार्ग 4 लेन अथवा 8 लेन

ऊर्जा के लिए 19000 करोड,सिंचाई के लिए 13596 करोड़ केन बेतवा लिंक परियोजना और पार्वती चंबल परियोजना के लिए भी प्रावधान ,मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए डिंडोरी में खुलेगा श्री अन्न्न अनुसंधान केंद्र दूध उत्पादन बोनस के लिए 150 करोड़ का प्रावधान ,2024 – 2025 को गौ वंश रक्षा वर्ष मनाएंगे गौ वंश के लिए बजट में तीन गुना वृद्धि , 250 करोड़ रुपए का प्रावधान , स्वास्थ्य के लिए 34 प्रतिशत अधिक बजट का प्रावधान महिला एवं बाल विकास विभाग के बजट में 81 प्रतिशत की वृद्धि हो ,560 करोड़ रुपए का प्रावधान।

रामपथ और कृष्ण पथ का विकास होगा , संस्कृति विभाग के लिये रूपये 1 हजार 81 करोड़ का बजट प्रस्तावित , वर्ष 2023-24 के व्यय से ढाई गुना है।मध्य् प्रदेश में 11 करोड़ पर्यटकों का आगमन हुआ, जो कि एक कीर्तिमान है प्रसिद्ध पर्यटन स्थशलों तक हवाई सुविधा को और अधिक सुलभ बनाने हेतु पी.एम. श्री हेली एवं वायु पर्यटन सेवा प्रारंभ , विमानन अधोसंरचना को भी विस्तारित किया जाएगा।

पर्यटक सुविधाओं हेतु रूपये 666 करोड़ का बजट प्रावधान प्रस्तावित है, जो वर्ष 2023-24 से रूपये 100 करोड़ अधिक है जेलों के लिये “सुधारात्मक सेवायें एवं बन्दीागृह अधिनियम, 2024” लागू होगा वर्ष 2024-25 के बजट में संबल योजना अंतर्गत रूपये 600 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है।राज्य, जिला, तहसील स्तर पर प्रतिदिन प्रकरणों की मॉनिटरिंग हेतु राजस्व महाअभियान ,डैशबोर्ड, डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण परियोजना के अंतर्गत ग्राम में उपलब्धर स्थाानीय युवा के माध्यडम से नवीन तकनीक (जियो फेंस) का उपयोग कर प्रत्येक खसरे की फसल गिरदावरी कराई जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें