MP : शिवपुरी में माता टीला डैम में नाव पलटी, सात लापता, आठ लोगों का बचाव

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में खनियाधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत माता टीला डैम में मंगलवार शाम को श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। इसमें तीन महिलाओं और चार बच्चों समेत कुल सात लोग बह गए हैं, जिनका खबर लिख जाने तक कोई पता नहीं चल पाया है। प्रशासन मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है। वहीं, आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 100 किमी दूर मंगलवार शाम लगभग छह बजे का बताया गया है। उत्तर प्रदेश के ललितपुर स्थित मातटीला बांध का यह क्षेत्र मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना कें अंतर्गत आता है। जानकारी के अनुसार, खनियाधाना के रजावन गांव के 15 लोग मंगलवार शाम करीब पांच बजे नाव से माता टीला डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में नाव असंतुलित होकर पलट गई। नाव में सवार लोग डूबने लगे। उनकी चीख सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आठ लोगों को बचा लिया। तीन महिलाओं, दो लड़कों व दो लड़कियों का कई पता नहीं चला है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए। लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।

पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू टीम के करीब 15 जवान डैम के कैचमेंट एरिया में लगातार सर्चिंग कर रहे हैं। अंधेरा होने के बाद भी तलाश की जा रही है। देर रात करीब 11 बजे कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली। शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। जल्द से जल्द लापता लोगों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

एसडीओपी शर्मा ने बताया कि नाव पलटने की घटना के बाद सात लोग लापता हैं। इनमें शारदा (55) पत्नी इमरत लोधी, कुमकुम (15) पुत्री अनूप लोधी, लीला (40) पत्नी रामनिवास लोधी, चाइना (14) पुत्र लज्जाराम लोधी, कान्हा (07) पुत्र कप्तान लोधी, रामदेवी (35) पत्नी भूरा लोधी और शिवा (08) पुत्र भूरा लोधी शामिल हैं।

वहीं, जिन आठ लोगों को बचाया गया है, उनमें शिवराज (60) पुत्र हरिराम लोधी, जानसन (12) पुत्र अनूप लोधी, गुलाब (40) पुत्र जगदीश लोधी, लीला (45) पत्नी सूरी सिंह लोधी, रामदेवी (50) पत्नी प्राण सिंह लोधी, उषा (45) पत्नी लाल सिंह लोधी, 10 वर्षीय सावित्री पुत्री अनूप लोधी और नाविक प्रदीप लोधी (18) पुत्र कृपाल लोधी शामिल है।

हादसे में बचे नाविक प्रदीप लोधी ने बताया कि सबसे पहले नाव पर सवार एक महिला को पिछले हिस्से में पानी भरता हुआ दिखाई दिया। इसके कुछ देर बाद नाव में पानी तेजी से भरने लगा और वह डूब गई।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने शिवपुरी जिले में हुई नाव दुर्घटना पर व्यक्त किया दु:ख

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शिवपुरी जिले में हुई नाव दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। मंगलवार की शाम हुई नाव दुर्घटना में खनियाधाना थाने के ग्राम रजावन, पिछोर के कुछ श्रद्धालुओं की असामयिक मृत्यु हो गई है। ये श्रृद्धालु माताटीला बांध के निकट सिद्ध बाबा मंदिर में फाग से संबंधित कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिला प्रशासन ने आपदा बलों और स्थानीय नागरिकों की सहायता से 15 श्रृद्धालुओं में से आठ श्रृद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि यह एक दुखद घटना है। प्रभावित परिवारों की संकट की घड़ी में राज्य सरकार साथ है। मृत नागरिकों के परिजन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिवंगत नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई