सांसद और विधायिका ने नमो वायु योग मुद्रा की प्रतिमा का किया उद्घाटन, योग के महत्व पर दिया जोर

सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत डुमरियागंज के अंतर्गत बैदौला चौराहे पर स्थापित नमो पृथ्वी योग मुद्रा एवं नगर पंचायत भारतभारी में मोतीगंज चौराहा (भारतभारी) पर स्थापित नमो वायु योग मुद्रा की प्रतिमा का उद्घाटन विधि विधान से पूजा अर्चन कर मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल द्वारा विधायिका डुमरियागंज सैयदा खातून, जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर, अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, उपजिलाधिकारी डुमरियागंज संजीव दीक्षित, नगर पंचायत अध्यक्ष भारतभारी, नगर पंचायत अध्यक्ष डुमरियागंज प्रतिनिधि , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र मणि त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डुमरियागंज, अधिशासीअधिकारी नगर पंचायत भारतभारी की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर द्वारा सांसद डुमरियागंज एवं विधायक डुमरियागंज को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा जनपद गौतम बुद्ध के जन्मस्थली के रूप में जाना जाता है महात्मा गौतम बुद्ध ने शांति, अहिंसा एवं करुणा का संदेश दिया है। योग हमारे शरीर को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है।

प्रधानमंत्री द्वारा योग को बढ़ाने का प्रयास किया जिससे प्रेरित होकर कई देशों द्वारा योग को अपनाया गया। जिसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को योग द्वारा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ। जनपद सिद्धार्थनगर में देश-विदेश से आने वाले पर्यटक विभिन्न चौराहा पर योग की विभिन्न मुद्राओं को देखकर प्रेरित हो उन्हें यह अनुभूति हो की वह महात्मा गौतम बुद्ध के जन्मस्थली वाले जिले में है और योग को अपने जीवन में शामिल करें। जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर ने कहा कि प्रमुख चौराहों पर स्थापित विभिन्न योग मुद्रा को देखकर उससे प्रेरित होकर लोग योग को अपने जीवन में शामिल करेंगे और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन