सांसद एवं डीएम ने 40 लाभार्थी महिलाओं को वितरित की साडी

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव समाप्ति के अवसर पर वर्चुअल गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल रूप से किए गए संवाद का सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद मेरठ से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति में जनपद के लाभार्थियों के साथ सजीव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सांसद एवं जिलाधिकारी द्वारा 40 लाभार्थी महिलाओं को साडी वितरित कर सम्मानित किया गया। भारत सरकार के सकुशल 08 वर्ष पूर्ण होने पर शिमला से वर्चुअल रूप से गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में संवाद कर जमीनी हकीकत को जाना गया। लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री द्वारा भारत सरकार व उप्र सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग गरीब कल्याण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में संवाद किया गया। इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिले के संबंधित समस्त अधिकारी एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें