भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। प्रधानमंत्री द्वारा भारत सरकार के 08 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा पीएम केयर्स फॅार चिल्ड्रन स्कीम के अन्तर्गत लाइव टेलीकास्ट/वेबकास्ट के माध्यम से कोविड-19 से प्रभावित परिवारों के बच्चों को समस्त प्रकार की सुविधाओं एवं सेवाओं का लाभ प्रदान करते हुए संबोधित किया गया। कार्यक्रम में जनपद से पीएम केयर्स फॅार चिल्ड्रन स्कीम के अन्तर्गत चिन्हित 23 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा ऐसे चिन्हित समस्त बच्चे जिन्होंने कोविड-19 महामारी में अपने माता-पिता को खोया है, भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी पीएम केयर फॅार चिल्ड्रन के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभों से सम्बन्धित दस्तावेज वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, सदस्य बाल कल्याण समिति रूपा जैन, सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
खबरें और भी हैं...
राजपरिवार विवाद : उदयपुर में सिटी पैलेस के आसपास के क्षेत्र में धारा 163 लागू , जानें पूरा मामला
बड़ी खबर, उदयपुर, राजस्थान
महाकुम्भ का डिजिटल अनुभव गैलरी के माध्यम से होगा, जानिए क्या है तैयारी
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाराष्ट्र में सीएम फेस पर फंसा पेंच: महायुति को क्यों नहीं मिल पा रहा CM पद का दावेदार, जानें क्यों हो रहा ये पॉलिटिकल ड्रामा
महाराष्ट्र चुनाव, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025