
भोपाल : भोपाल में IAS अधिकारी संतोष वर्मा की कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर विवाद गहराने लगा है। सांसद आलोक शर्मा ने इस मामले में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को औपचारिक शिकायत भेजी है।सांसद शर्मा ने अपने पत्र में IAS संतोष वर्मा को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि अधिकारी द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी अत्यंत आपत्तिजनक है और प्रशासनिक मर्यादाओं के विरुद्ध है।इससे पहले ब्राह्मण समाज ने भी सांसद आलोक शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। मामले को लेकर अब राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएँ जारी हैं।










