
मध्यप्रदेश : प्रदेश के शिक्षा विभाग में फर्जी भर्ती का भंडाफोड़ हुआ है… खबर है कि करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों ने नकली और कूटरचित डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) की अंकसूचियां लगाकर सरकारी शिक्षक की नौकरी पा ली और मजे से अलग-अलग जिलों में नौकरी भी कर रहे हैं… इस बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा पुलिस की स्पेशल शाखा एसटीएफ ने किया… फिलहाल स्पेशल टास्क फोर्स ने ग्वालियर से 8 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली, तो अन्य संदिग्धों की जांच-पड़ताल जारी है… बताया जा रहा है एक पूरा संगठित गिरोह इसके पीछे काम कर रहा था, जिसकी भनक डीजीपी कैलाश मकवाणा को लगी…तत्पश्चात डीजीपी ने शिक्षा विभाग के इस फर्जीवाड़े पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे…
इन पर दर्ज हुई एफआईआर
शुरुआती दौर में जिन आठ शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज हुई इनके नाम बृजेश रोरिया, साहबसिंह कुशवाह, महेन्द्रसिंह रावत, रूबी कुशवाह, रवन्द्रसिंह राणा, अर्जुनसिंह चौहान, लोकेन्द्र सिंह, गंधर्व सिंह रावत शामिल हैं… पुलिस का कहना है कि अन्य संदिग्धों की पड़ताल भी जारी है और एसटीएफ इन पर भी कार्रवाई करेगा…फिलहाल तो इस खुलासे के बाद शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच चुका..










