MP में सात वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण कर बलात्कार, शिवराज ने शिवराज ने जारी किया ये फरमान…

भोपाल । मध्यप्रदेश में दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंशीपुर में एक सात वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को संज्ञान में लेकर आरोपितों को जल्द पकडऩे के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ट्वीट कर मासूम के साथ हुई घटना को शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए परिजनों को सहायता का अश्वासन भी दिया है। सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘दमोह जिले में एक मासूम बिटिया के साथ हुई दुष्कर्म की घटना शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने घटना का संज्ञान लेकर अपराधी को जल्द से जल्द पकडऩे के निर्देश दिए हैं। उस दरिंदे को सख्त से सख्त सज़ा दी जाएगी! बिटिया के समुचित इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर सवाल साधते हुए बच्ची के ईलाज और दोषियों को पकडऩे की मांग की थी। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि ‘शिवराज जी, ये प्रदेश में क्या हो रहा है। लॉकडाउन में भी अपराधियों के हौसले बुलंद? दमोह के जबेरा में एक मासूम बालिका की दोनो आँख फोडऩे व दरिंदगी की भी बात सामने आ रही है। इतनी नृशंस,दरिंदगी भरी घटना,वो भी लॉक डाउन के दौरान,जहाँ आमजन आवश्यक वस्तुओं के लिये भी घर से बाहर तक नहीं जा पा रहा है,वहाँ अपराधी खुलेआम घूम रहे है,प्रदेश में रेप,हत्या,किसान की हत्या, गोलीबाज़ी, चाकूबाज़ी की घटनाएँ जारी। एक माह की आपकी सरकार प्रदेश को किस ओर ले जा रही है। दमोह की इस विभत्स घटना के आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जाये , उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो , सरकार मासूम बालिका का इलाज करवाये , परिवार की हरसंभव मदद हो , दोषी व लापरवाह जिम्मेदारों पर भी कड़ी कार्यवाही हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें