गढ़वाल विवि और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बीच एमओयू

श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के बीच विभिन्न शोध कार्यों के लिए मंगलवार को एमओयू हुआ। समझौते के तहत गढ़वाल विवि एवं मेडिकल कॉलेज आपसी सहयोग कर विभिन्न क्षेत्रों में शोध कार्य करेंगे, जिसका लाभ इस क्षेत्र में शोध करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ मरीजों को मिलेगा।

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के डॉ. मुकेश मैठानी, डॉ. अजय एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत एवं माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. विनीता रावत की उपस्थिति में एमओयू हुआ। डॉ. मैठानी ने बताया कि गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के मागदर्शन में मेडिकल कॉलेज के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया गया। एमओयू के तहत मेडिकल कॉलेज एवं गढ़वाल विवि मिलकर फार्मास्युटिकल, हर्बल ड्रग्स टैक्नोलॉजी, एनालिटिकल साइंसेज, माइक्रोबायोलॉजी तथा मेडिकल साइंस के क्षेत्र में शोध कार्य करेगा। इसके साथ ही मेडिकल सांइसेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी शोध कार्यो का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही मरीजों से संबंधी विभिन्न बीमारियों पर भी शोध कार्य किया जाएगा।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि अच्छी पहल है कि गढ़वाल विवि का फार्मास्युटिकल साइंसेज एवं श्रीनगर मेडिकल कॉलेज आपस में मेडिकल सांइसेज पर रिसर्च करेंगे। संस्थान का गुणात्मक वर्गीकरण क्वालिटी रिसर्च पर बहुत कुछ निर्भर होता है।

इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी ने ’जय विज्ञान- जय अनुसंधान’ का नारा दिया है। रिसर्च कार्य में दोनों संस्थान बेहतर कार्य करें, इसके लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह, नेत्र रोग विभाग के एचओडी डॉ. युसूफ रिजवी आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें