कोरोना संक्रमण को लेकर मोतीपुर पुलिस अलर्ट

उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संग मोतीपुर पुलिस ने की लखीमपुर बहराइच बार्डर पर सघन चौकसी।
एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की मौजूदगी में एसएचअो मोतीपुर जे.एन. शुक्ला ने पुलिस टीम के साथ  हाईवे स्थित जालिम नगर चौकी पर चलाया सघन चेकिंग अभियान
एसडीएम‌ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी एंव इंसपेक्टर मोतीपुर जे.एन. शुक्ला ने क्षेत्र के कई बेंको‌ में पहुंच लोगो को सोसल डिस्टेंसिंग के निर्देशो का कराया पालन।

मोतीपुर/बहराइच l जनपद बहराइच के थाना मोतीपुर अंतर्गत जालिम नगर चौकी पर बहराइच लखीमपुर के बॉर्डर होने के नाते मोतीपुर पुलिस‌ने अलर्ट जारी कर रखा है।


इसी क्रम में गुरुवार को एसडीएम जी.पी. त्रिपाठी एंव एसएचओ मोतीपुर जे.एन. शुक्ला ने जालिम नगर चौकी पर सघन चेकिंग अभियान चालाया तथा जनपद की सीमा में किसी को आने जाने की इजाज़त नहीं दी गयी। इसी के साथ चौकी इंचार्ज जालिमनगर हरीश सिंह के साथ एसडीएम एंव एसएचअो ने उर्रा, गूढ़ अादि बैंकों का जायजा लिया तथा वहां मौजूद ग्रामीणो सव सोसल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील भी की।


उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि इस समय हमारे देश में बहुत ही आपातकालीन स्थिति चल रही है आप सभी इस स्थिति से निपटने में हमें पूरा सहयोग दे। अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले तथा चार पहिया वाहन पर दो लोगों व वह बाइक पर एक व्यक्ति को बैठने की ही अनुमति दी जायेगी।


इस मौके पर मौके पर थाना प्रभारी जे एन शुक्ला, उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज हरिश सिंह, बैंक मैनेजर गौड़, सतीश भारती, नीरज सिंह, तेज प्रताप सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें