
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस, जो हाल ही में अपनी मां किम फर्नांडिस के निधन के बाद गहरे शोक में हैं, उन्हें अब एक अप्रत्याशित पत्र और कीमती तोहफा मिला है — वो भी महाठग और विवादित कारोबारी सुकेश चंद्रशेखर की ओर से।
मां की याद में ‘किम गार्डन’ का तोहफा
सुकेश, जो वर्तमान में 200 करोड़ की ठगी मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है, ने एक इमोशनल खत में लिखा कि उसने बाली में जमीन का एक बड़ा टुकड़ा खरीदा है, जिसे अब एक निजी बगीचे (Private Garden) में तब्दील किया गया है।
“इस गार्डन का नाम किम गार्डन है। यह तुम्हारी मां की याद में है, और मैं इसे तुम्हें ईस्टर गिफ्ट के तौर पर दे रहा हूं,” सुकेश ने पत्र में लिखा।
सुकेश ने जताया दुख, खुद को ठहराया जिम्मेदार
अपने पिछले खतों की तरह इस बार भी सुकेश ने खुद को जैकलीन के दुख का हिस्सा बताते हुए लिखा:
“जब से मुझे पता चला है कि आंटी ICU में हैं, मैं बेहद परेशान हूं। मुझे लगता है कि मेरी वजह से उन्हें तनाव झेलना पड़ा।”
“मां हमारी बेटी के रूप में फिर से आएंगी”
खत में सुकेश ने लिखा:
“मुझे यकीन है कि मां हमारी बेटी के रूप में दोबारा जन्म लेंगी। मैं चाहता हूं कि तुम अपने पापा के साथ वहां जाओ, क्योंकि वहां तुम्हें मां की उपस्थिति महसूस होगी।”
रिश्तों की अफवाहें और वायरल तस्वीरें
बता दें कि जैकलीन और सुकेश के बीच रिश्तों की अफवाहें पिछले कुछ समय से मीडिया में लगातार चर्चा में हैं। दोनों की कई रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। हालांकि, जैकलीन ने बार-बार इनकार किया है कि उनका सुकेश से कोई रोमांटिक संबंध है।
- सुकेश 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में मुख्य आरोपी है।
- जैकलीन इस केस में संदिग्ध के रूप में शामिल हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनसे कई बार पूछताछ कर चुका है।
- अभिनेत्री फिलहाल ज़मानत पर बाहर हैं और मामले की सुनवाई जारी है।
एक ओर यह खत भावनात्मक सहानुभूति जगाने की कोशिश लगता है, वहीं दूसरी ओर, कुछ लोग इसे प्रकाश में बने रहने की रणनीति के रूप में देख रहे हैं। जैकलीन फिलहाल इस खत पर सार्वजनिक रूप से चुप हैं।