मथुरा से एक हैरान करने वाला मामला सामना आया है दरअसल 90 साल की महिला की लाश 9 घंटे तक चिता पर पड़ी रहीं और बेटियां आपस में लड़ती रही। दरअसल ये मामला मथुरा का है जहा यहां एक 90 साल की महिला की लाश 9 घंटे तक चिता पर पड़ी रही और इस दौरान उसकी 3 बेटियां प्रॉपर्टी को लेकर आपस में लड़ती रही। पुष्पा देवी नगला छीता गांव की रहने वाली थीं
काफी पहले ही उनके पति गिर्राज प्रसाद की मौत हो चुकी थी जिसके बाद वो अपनी तीसरी बेटी मिथिलेश के घर जमुनापार इलाके में रहती थीं। पुष्पा की रविवार सुबह बीमारी के चलते मौत हो गई। सुबह करीब 10.30 बजे शव को बिरला मंदिर के पास स्थित मोक्षधाम ले जाया गया। इसके बाद मुखाग्नि की तैयारी की जा रही थी।
तभी तीनो बहेनो की आपस बहेस बाज़ी शुरू हो गयी और लोगो के समझने के बाद भी काफी समय तक मामला शांत नहीं हुआ जिसकी वजह से पंडित को 8 बार अंतिम संस्कार की प्रक्रिआ करने के लिए बुलाना पड़ा मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें समझाया। इसके बाद तीनों बहनों में बराबर-बराबर हिस्सा लगा। लिखित में समझौता कराया गया जिसके बाद तीनों बहनें अंतिम संस्कार के लिए राजी हुईं। मामला शांत होने के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कराई गई।