होली पर सास ने बांधा ताबीज, फिर बदला दामाद का बर्ताव…पिता बोले – जैसे वश में हो गया हो
Dainik Bhaskar
शादी से नौ दिन पहले साथ में भाग जाने वाले सास दामाद पिछले से एक हफ्ते से सुर्खियों में हैं. जहां दोनों का परिवार पुलिस की मदद द्वारा उन्हें ढूंढने में लगा है. वो एक कहावत है कि डायन भी सात घर छोड़कर वार करती हैं, लेकिन यहां एक मां ने अपनी ही बेटी की खुशियों की दुश्मन बन बैठी और भगा ले गई अपने होने वाले दामाद को. लेकिन छानबीन के बीच अलीगढ़ के इस मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है.
Tv9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के मुताबिक, सास के फरार हुए युवक के पिता ओमवीर गुप्ता का दावा है कि उसकी समधन ने उसके बेटे पर वशीकरण किया था.उनका कहना है कि होने वाली बहू की मां यानी उनकी समधन होली के मौके पर उनके घर पर आई और उनके बेटे राहुल को हाथ में दो ताबीज बांधी. जिसके बाद उन्हें शक है कि समधन ने खुद अपने बेटी की शादी तोड़ने के लिए होने वाले दामाद पर वशीकरण का इस्तेमाल किया, जिसके बाद वह अजीब हरकते करने लगा था.
अलीगढ़: 'घर में 10 रुपये तक नहीं छोड़े…', बेटी की शादी से 9 दिन पहले सास दामाद के साथ भाग गई
बेटी बोली, "करीब 3.50 लाख कैश और 5 लाख का जेवर लेकर गई है. मां जो पैसा-सोना-चांदी घर से लेकर गई है, वह वापस आ जाए. अब जीए चाहे मरे, उससे कोई मतलब नहीं है…"#UttarPradesh#Aligarhpic.twitter.com/LvyQTkthlr
सिर्फ इतना ही ओमवीर का कहना है कि उनके बेटे फरार हो चुके बेटे राहुल को उसकी सास ने एक फोन दिया था. जब ओमवीर बेटे को फोन करते तब उन्हें होल्ड पर रखकर घंटों अपनी सास से बात करता. दोनों का परिवार गहरे सदमें में हैं. वहीं दामाद संग भागने वाली महिला के पति जितेंद्र और बेटी शिवानी तबियत खराब चल रही हैं. वह दोनों अब घर से न ही बाहर निकलते हैं और न ही किसी से बात करना पसंद कर रहे हैं यहां तक कि मीडिया को भी अब वह कोई बयान नहीं देना चाहते.
सोने के गहने और पैसे लेकर फरार
उधर, राहुल के पिता ओमवीर ने कहा कि उनका बेटा घर से सोना और पैसे लेकर फरार हुआ है. अगर वह कभी लौटा भी तो उसे घर में घूसने नहीं देंगे. वहीं जितेंद्र ने दावा किया है कि उनकी पत्नी घर से सोने के गहने और शादी के लिए रखी गई पांच लाख की रकम लेकर भागी है. दुनिया भर में इस मामले की चर्चा हो रही है, सास और दामाद के भागने के पीछे का कारण क्या है यह उनके मिलने के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन समाज में बढ़ते इस तरह के अपराध ने लोगों को मानसिक रूप से काफी हद तक परेशान किया है कि आखिर कैसे एक मां अपनी बेटी की खुशियों के आड़े आ सकती है.
16 अप्रैल को आनी थी बरात
बता दें कि मामला थाना मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर का है, जहां राहुल गुप्ता नाम के युवक की शादी छर्रा की रहने वाली शिवानी नाम की लड़की से तय हुई थी. 16 अप्रैल को बरात आनी थी, दोनों परिवार से रिश्तेदारों और पड़ोसियों में शादी के कार्ड बंट चुके थे. शादी की तैयारियां चल जोर-शोर से चल रही थी, तभी शादी से नौ दिन पहले ही होने सास अपने दामाद संग भाग गई.