भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। मादक पदार्थ की तस्करी में परतापुर पुलिस ने सास व बहू को अरेस्ट किया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों महिलाओं ने मादक पदार्थों की तस्करी करना स्वीकार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की पुड़िया और प्रतिबंधित गोलियां बरामद की है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में लगी है। उप निरीक्षक निकलेश रस्तोगी ने बताया, थाना परतापुर पुलिस द्वारा पप्पू ढाबे से आगे वाली गली कताई मिल के पास से निर्मला पत्नी सुक्का सिंह उर्फ सरदार व सपना पत्नी परमजीत निवासीगण कताई मिल को 330 ग्रांजा व अल्प्राजोलम गोली के 30 पत्ते के साथ गिरफ्तार किया है। थाना परतापुर पर अभियुक्ताओं के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
खबरें और भी हैं...
सड़क पर किसान…क्या है विवाद की जड़?
बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश