प्लेन क्रैश में झुलसे 8 महीने के बच्चे को मां ने दी अपनी त्वचा, ऐसे बची नन्हे ध्यांश की जान

Ahemdabad Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुई एयर इंडिया विमान दुर्घटना में सबसे छोटे पीड़ित का नाम ध्यांश है, जिसकी उम्र केवल 8 महीने थी। उसकी मां ने न केवल उसकी जान बचाने के लिए आग से लड़ाई की, बल्कि अपने शरीर की त्वचा भी उसके गंभीर जख्मों का उपचार करने के लिए दान कर दी।

डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे का 36% हिस्सा झुलस चुका था, लेकिन अब उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है क्योंकि उसकी मां की त्वचा का उपयोग उसके घावों को भरने में मददगार साबित हुआ है। उल्लेखनीय है कि, इस महिला को भी लगभग 25% जलन लगी थी।

स्किन ट्रांसप्लांट का उद्देश्य शरीर पर हुई चोट, जलन, सर्जरी या किसी बीमारी के कारण क्षतिग्रस्त क्षेत्रों को स्वस्थ त्वचा से ढकना है। इसमें त्वचा का प्रतिरोपण कर ऊतक वृद्धि को प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे पीड़ित को जल्दी ठीक होने में सहायता मिलती है।

डॉक्टरों ने सोमवार को जानकारी दी कि पांच हफ्ते के गहन उपचार और आग से झुलसे ऊतकों की प्लास्टिक सर्जरी के बाद, शिशु और उसकी मां दोनों को एक निजी अस्पताल से छुट्टी दी गई है। के डी अस्पताल के ‘कंसल्टेंट प्लास्टिक सर्जन’ डॉ रुत्विज पारिख ने बताया कि बच्चे के जख्मों और उसकी मां की त्वचा का उपयोग उसके ‘थर्ड-डिग्री बर्न’ घावों के उपचार के लिए किया गया था।

यह भयावह हादसा उस समय हुआ जब 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 171 बीजे का विमान मेडिकल कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उस समय, मनीषा कछाड़िया और उनका बेटा ध्यांश उस इमारत में थे। ध्यांश के पिता, कपिल कछाड़िया, जो सिविल अस्पताल में यूरोलॉजी में सुपर-स्पेशलिटी एमसीएच की डिग्री कर रहे हैं, उस समय अस्पताल में थे, जबकि उनकी पत्नी और बेटा अपने आवास में थे। इस त्रासदी में, मां-बेटे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। इस हादसे में कुल 260 लोगों की जान गई, जिनमें विमान में सवार 241 यात्री और जमीन पर मौजूद अन्य लोग शामिल थे।

कपिल कछाड़िया ने बताया कि दुर्घटना और उसके बाद लगी आग इतनी भयानक थी कि अंदर होने के बावजूद, तेज गर्मी के कारण मनीषा और ध्यांश झुलस गए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय, मनीषा ने अपने बेटे को पकड़कर आग से लड़ते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकाला और अपने जीवन की परवाह किए बिना उसकी रक्षा की।

यह भी पढ़े : प्रियंका गांधी के सवालों से गूंजा सदन, बोली- ‘गृह मंत्री जी मेरी मां के आंसुओं तक चले गए, सीजफायर क्यों हुआ, ये नहीं बताया’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल