शादी से पहले मां ने तोड़े रिश्तों के बंधन : बेटी का दूल्हा लेकर हुई फरार, मंडप रह गया सूना

अलीगढ़ : रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक मां ने अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ फरार होकर सभी सामाजिक रिश्तों और मर्यादाओं को तार-तार कर दिया। यह घटना मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां 16 अप्रैल को बेटी की शादी होनी थी। शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, मंडप सज चुका था, मेहमानों की लिस्ट तैयार थी, लेकिन शादी से ठीक दस दिन पहले, 6 अप्रैल को मां अनीता और दूल्हा राहुल अचानक गायब हो गए।

दूल्हा बना प्रेमी, सास बनी ‘सौतन’
शुरुआती जांच में सामने आया कि राहुल अपनी मंगेतर से कम और उसकी मां से ज़्यादा बातें करता था — कभी-कभी तो 22-22 घंटे तक! यह बात लड़की के पिता जितेंद्र को खटकी, लेकिन शादी नज़दीक होने के कारण उन्होंने चुप्पी साध ली। आज वही चुप्पी, परिवार के लिए भारी पड़ गई। अनीता करीब 8 लाख रुपये के जेवर और नकद लेकर राहुल के साथ फरार हो गई।

पुलिस को मिली अहम सुराग
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह ‘प्रेमी’ जोड़ा उत्तराखंड के रुद्रपुर में छिपा हुआ है, जहाँ राहुल पहले काम करता था। अलीगढ़ से पुलिस टीम रुद्रपुर रवाना हो चुकी है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।

बेटी का टूटा सपना
दुल्हन बनने जा रही शिवानी का कहना है कि उसकी मां ही अब उसकी ‘सौतन’ बन गई है। उसका सपना, उसकी शादी, सब कुछ उजड़ गया। जिस घर में शहनाई बजनी थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है। शिवानी ने अपनी मां और राहुल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पिता की गुहार
पीड़ित पिता जितेंद्र ने कहा, “20 साल से साथ था, लेकिन अब वो मेरी बेटी का हक छीनकर भाग गई। मेरी मेहनत की कमाई और इज्ज़त दोनों लुट गई। मैं चाहता हूं कि कानून सख्त कार्रवाई करे और उसे जल्द से जल्द हमारे सामने लाया जाए।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर