अशोक नगर कानपुर में मां भगवती पूजा हुई प्रारंभ

कानपुर ( उ.प्र.) औद्योगिक नगरी कानपुर के हार्ट में स्थित अशोकनगर में 84वाँ दुर्गा पूजा महोत्सव हुआ प्रारंभ, आज उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में कल्याणपुर क्षेत्र से विधायिका निलिमा कटियार ने दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ किया।

आपको बताते चलें की दुर्गा पूजा कानपुर के अशोकनगर में आजादी के पहले से आयोजित की जा रही है और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय निवासी इसमें शामिल होते हैं एवं कार्यक्रम को सफल बनाते हैं जिस जगह दुर्गा पूजा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है वहां पर विधायिका महोदया एवं क्षेत्रीय पार्षद ने पौधारोपण भी किया साथ ही साथ लोगों ने इस बात की भूरि भूरि प्रशंसा की कि यहां पर बोरिंग पार्षद के माध्यम से कर दी गई है और मांँ भगवती के पूजन के लिए जो भक्त आते हैं उनके आने-जाने के रास्ते का चौड़ीकरण करा दिया गया है ।

जिससे कि आयोजन एवं साफ सफाई में काफी लोगों को सुविधा मिल जाएगी इसके साथ ही साथ रोप व्यवस्था करी गई है पार्किंग के लिए रेलिंग भी लगाई गई है और पूजा पार्क का पूरा भव्य एवं जबरदस्त सुंदरीकरण किया गया है जिसकी भी लोगों ने काफी प्रशंसा करी और यह कहा कि क्षेत्रीय पार्षद और विधायिका के सहयोग से यह लोगों के हित में एक बड़ा सराहनीय कार्य हुआ है।
इस मौके पर दुर्गा पूजा समिति अशोक नगर की अध्यक्ष लीना बोस सचिन सत्यजीत मुखर्जी पुलक भट्टाचार्य इत्यादि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें