
बहराइच l ब्लाक तेजवापुर तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम पंचायत ढोढायल में विगत वर्ष प्रधान हरद्वार पाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया था जिससे ग्राम पंचायत की प्रधान का पद खाली हो गया था l
हाल ही में जिला अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में उप चुनाव की घोषणा की थी उसके बाद ग्राम पंचायत में मा कमलावती और बेटा महेश पाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया था लेकिन आज बेटे ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया जिससे महेश पाल की मा कमलावती निर्विरोध ग्राम प्रधान चुन ली गई है l
आज नामांकन पत्र वापस लेने पर ग्राम पंचायत के संभ्रान्त लोगो ने माला पहनाकर स्वागत किया l ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय, खंड विकास अधिकारी अनुष्का श्रीवास्तव, रामकुमार एडीओ पंचायत, केसरी नंदन गौड, मनोज पाल, अजय कुमार रवी मिश्रा विद्याधर वाजपेई और ग्राम पंचायत के संभ्रान्त लोग मौजूद रहे l