
सण्डीला, हरदोई । कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सण्डीला क़ासिमपुर रोड पर कंटेंनर ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सण्डीला क़ासिमपुर रोड समद खेड़ा के पास बाइक सवार परिवार को कंटेंनर ने ज़ोररदार टक्कर मार दी जिससे 30 वर्षी महिला और उसके 3 वर्षीय पुत्री की घटना स्थल पर मौत हो गयी व महिला का पति बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
अनुसार बब्लू अपनी पत्नी रीता और बेटी मानवी के साथ संडीला जा रहा था तभी पीछे से तेज़ रफफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे तीनो दूर जा गिरे जिससे रीता व मानवी की मौत हो गयी। राहगीरों ने घायल बब्लू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला पहुंचाया। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना स्थल से राहगीरों ने कंटेंनर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक सतेन्द्र कुमार ने बताया तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के घटना का कारण बना। मृतक के परिवार ने प्रशासन से कड़ी कायर्रवाही किये जाने मांग की है।