
मोरी। पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। विकासखंड सभागार पुरोला में प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी सम्मान समारोह एवं चेक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया,
जिसमें मुख्य अतिथि पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के हर गरीब को अपना पक्का मकान मिल रहा है, जिससे समाज के अन्तिम छोर के व्यक्ति का सपना साकार हो रहा है। भाजपा सरकार गरीब कल्याण को समर्पित है। इस मौके पर विकासखंड अधिकारी सुरेश चौहान, जिला महामंत्री भाजपा पवन नौटियाल, लोकेश उनियाल, कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे।















