मोरी: भारी ओलावृष्टि से सेब की फसल को भारी नुकसान

मोरी। विकासखंड मोरी के अंतर्गत न्यायपंचायत आराकोट में शुक्रवार को शाम के समय कई गांवों में हुई भारी ओला वृष्टि से सेब बागवानों का सपना चूर-चूर हो गया। पहले से ही सूखे की मार झेल रहे सेब काश्तकारों पर कुदरत ने कहर भरपाया। शुक्रवार देर शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और भारी ओलावृष्टि होने लगी, जिससे काश्तकारों की सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया।

ओलावृष्टि इतनी ज्यादा हुई कि सेब, नाशपाती, आड़ू, चूलू, खुमानी, मटर आदि फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं। सेब काश्तकार दुचानु के सुरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि भारी ओलावृष्टि से सेब काश्तकारों की रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। काश्तकारों को बैंक से लिए गए कर्ज की चिंता सताने लगी है।

तहसीलदार मोरी जेएस असवाल ने कहा की शुक्रवार को हुई भारी ओलावृष्टि से आराकोट बंगाण  के दर्जनों गांवों शनिवार को तहसील प्रशासन, कृषि एवं उद्यान विभाग के साथ मिलकर दुचानु, किरानु, बेडाच आदि गांवों का मिलकर निरीक्षण किया गया। सेब काश्तकारों का 60 से 80 प्रतिशत नुकसान हुआ है, जिसका आंकलन कर जिलाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें