
- ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू
गुरसहायगज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के गांव पडुआपुर में बुधवार की दोपहर किसी तरह आग लग गई जिससे आधा दर्जन से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
क्षेत्र के ग्राम पडुआपुर में बुधवार की दोपहर किसी तरह गांव के किनारे बने समर बहादुर के मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने लाला, राम लडैते, राहुल, राम अवतार, संदीप, गुड्डू आदि के मकानों को अपनी जद में ले लिया। तेजी से फैली आग से घरों में रखा अनाज, कपड़े, बिस्तर, नगदी आदि लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
आग लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और लोगों ने अपनी आदि डालकर किसी प्रकार आग पर काबू पाया। आग लगने से हुए नुकसान से गृह स्वामी परेशान हो गए और उनका रो-रो कर बुरा हाल था।