मुरादाबाद : युवकों ने घर में घुसकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, एक आरोपी ने जहर खाकर आत्महत्या का किया प्रयास, हालत नाजुक

मुरादाबाद। थाना कांठ के क्षेत्र में बेखौफ दवंग युवकों की हैवानियत भरा एक मामला सामने आया है। जिसमें हमलावरों ने घर में घुसकर युवती के साथ बलात्कार कर डाला। कांठ के गांव जहाँगीरपुर चकफेरी निवासी 30 वर्षीय युवक ने इंस्पेक्टर कांठ को शिकायत करते हुए बताया कि गत 29 सितंबर की रात दस बजे गांव का ही युवक 24 वर्षीय पुष्पेंद्र उर्फ छोटू अपने तीन साथियों- पुष्पेंद्र, मोहित और पाकबड़ा निवासी दीपक सैनी के साथ घर में घुस आया।

उन्होंने युवती के परिवार वालों के साथ-साथ होने वाले पति और उसके परिवार को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित युवती के भाई ने इंस्पेक्टर कांठ को बताया कि मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ छोटू उसकी बहन को जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती कमरे में ले गया। वहाँ उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया।

इंस्पेक्टर कांठ द्वारा पीड़ित युवती के भाई की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ नए कानून की सख्त धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जैसे ही यह जानकारी मिली कि मुकदमा दर्ज होने के बाद मुख्य आरोपी ने उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे को गलत बताते हुए जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया, उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार वालों ने उसकी जान बचाने के लिए उसे कांठ रोड स्थित एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

इंस्पेक्टर कांठ का कहना है कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच में जो भी सच सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

उधर, दुष्कर्म के आरोप में फंसे आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ छोटू द्वारा इस एफआईआर के बाद आत्महत्या का प्रयास किए जाने की घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़े : बाबा के पासवर्ड से खुले गंदे चैट, छात्राओं से चैतन्यानंद बोला- ‘दुबई के शेख को सेक्स पार्टनर चाहिए… तुम्हारी दोस्त है?’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें