
Moradabad : मुरादाबाद जनपद के बिलारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमरपुरकाशी गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया गांव के पास गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन पर काम कर रहा एक युवक अचानक तेज करंट की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बिजली लाइन पर कार्य कर रहा था तभी अचानक लाइन में सप्लाई आ गई तेज धमाके के साथ युवक हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गया और नीचे गिर पड़ा युवक के शरीर के कई हिस्से झुलस गए जबकि कपड़ों में भी आग लग गई आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाकर युवक को बचाया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फोन कर सप्लाई बंद कराई और घायल युवक को तत्काल बिलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां मौजूद डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल मुरादाबाद रेफर कर दिया ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ उनका कहना है कि न तो लाइन पूरी तरह से शटडाउन की गई थी और न ही युवक को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए थे। इसी लापरवाही ने युवक की जान को खतरे में डाल दिया हादसे के बाद गांव में बिजली विभाग के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला रहा है सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस युवक की पहचान और काम से जुड़ी जानकारी जुटाने में लगी हुई है वहीं इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर हाईटेंशन लाइनों पर काम के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर कर दिया है सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक लापरवाही की कीमत मजदूरों और कर्मचारियों को अपनी जान जोखिम में डालकर चुकानी पड़ेगी।










