
मुरादाबाद। थाना नागफनी क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है। अचानक हुई इस घटना से पूरा इलाका सन्नाटे में डूब गया है। मृतक के परिजन जहां चीख-चीख कर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं, वहीं पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक अरुण अरोड़ा कुछ समय पहले से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। करीब छह महीने पहले उसने संदीप बाल्मीकि नामक युवक से 30 हज़ार रुपये उधार लिए थे। इसी रकम को लेकर दोनों के बीच लगातार तनाव बना रहता था। सोमवार को संदीप, अरुण को अपने साथ बरेली ले गया। शाम को दोनों शराब पीते हुए छोटू नामक युवक के साथ बाल्मीकि बस्ती में पार्टी करने पहुंचे।इसी दौरान हालात अचानक बिगड़ गए।
मृतक की भाभी ज्योति अरोड़ा का कहना है कि रात में उन्हें फोन आया कि अरुण की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और वह बेहोश हो गया है। घबराए परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अरुण के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे।अरुण की हालत इतनी गंभीर थी कि उसे तुरंत घर लाया गया और CPR देकर होश में लाने की कोशिश की गई। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया।
ज्योति अरोड़ा का कहना है कि यह सीधी-सीधी हत्या का मामला है। उनका आरोप है कि रुपये के विवाद को लेकर ही अरुण की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। मृतक के भाई वरुण अरोड़ा ने भी बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से संदीप बाल्मीकि और अरुण के बीच पैसों की वजह से कहासुनी हो रही थी। वह कई बार अरुण को धमकियाँ भी दे चुका था। वरुण ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उनके परिवार को न्याय दिलाया जाए।
सूचना मिलते ही नागफनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी।
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों में चर्चा है कि आखिरकार एक युवा की जान रुपये के विवाद में क्यों और कैसे गई। मोहल्ले के लोग भी कह रहे हैं कि अगर परिजनों के आरोप सच साबित हुए तो यह बेहद चौंकाने वाली वारदात होगी।
यह भी पढ़े : Barabanki : श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में लाठी चार्ज मामले में दरोगा और सिपाही निलंबित