मुरादाबाद : चोरी करते पकड़े गए युवक और महिला, भीड़ ने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया

मुरादाबाद : चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। जीएमडी रोड स्थित कुटिया वाली गली में एक मकान के अंदर चोरी कर रहे युवक और महिला को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह घटना मुरादाबाद के सदर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां जीएमडी रोड पर स्थित कुटिया वाली गली में एक मकान के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। चोरी के दौरान अचानक शोरगुल और पुकार की आवाज सुनकर आस-पास के लोग सतर्क हो गए और मौके पर बड़ी संख्या में एकत्र हो गए।

स्थानीय लोगों ने देखा कि एक महिला और एक युवक मकान के अंदर चोरी कर रहे हैं। लोगों ने दोनों को पकड़कर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना नाम अर्चना पत्नी सोनू बताया, जो मंडी चौक क्षेत्र की रहने वाली है। वहीं दूसरा आरोपी दीपक, भंडारा लाइनपार का निवासी है।

पूछताछ में महिला ने बताया कि वह पहले उसी मकान में झाड़ू-पोंछा लगाने का काम करती थी। इसी बहाने उसने घर की जानकारी हासिल की और वारदात को अंजाम देने की साजिश रची।

इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी विजेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनके पास से चोरी किया गया भारी मात्रा में सामान भी बरामद हुआ है। मेडिकल परीक्षण के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल