Moradabad : शादी का झांसा, दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने वाला वांछित आरोपी यासीन उर्फ आमिर गिरफ्तार

Moradabad : थाना मझोला क्षेत्र में दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन से जुड़े गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी राजा उर्फ आमिर को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता द्वारा दिए गए बयान ने पुलिस विभाग को हिला कर रख दिया था, जिसके बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। बुधवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली और आरोपी को दबोच लिया गया। क्या है पूरा मामला?17 नवंबर 2025 को मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपी राजा उर्फ आमिर ने अपना नाम बदलकर उसे धोखे में रखा उसने युवती से नजदीकी बढ़ाई और शादी का वादा करके शारीरिक शोषण किया जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया।

इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी जिससे वह मानसिक रूप से बेहद भयभीत हो गई पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 1095/25 दर्ज करते हुए आरोपी पर गंभीर धाराओं 69, 127(2), 115(2), 351(2), 351(4) BNS तथा यूपी गैर वैध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/5(1)में केस पंजीकृत किया कैसे हुआ आरोपी की गिरफ्तारी का खुलासा?वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देश पर पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। इस दौरान प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना मझोला पुलिस ने आरोपी राजा उर्फ आमिर पुत्र जुम्मन शाह (निवासी गदमरपुरी, टीकासिंह, थाना शाहाबाद, जिला रामपुर, उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था और बार-बार लोकेशन बदल रहा था पुलिस टीम ने लगातार तकनीकी सर्विलांस और मानव खुफिया स्रोतों की मदद से उसे ट्रैक कर पकड़ा।

पंजीकृत अपराध और कानूनी कार्रवाई पुलिस के अनुसार आरोपी पर जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज है वे गंभीर अपराधों की श्रेणी में आती हैं। विशेषकर धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। पुलिस ने बताया कि केस से जुड़े सभी साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं और गिरफ्तारी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार थाना मझोला निरीक्षक विजय सिंह थाना मझोला हेड कांस्टेबल परविंदर सिंह थाना मझोला वरिष्ठ पुलिस की टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है पुलिस की अपील पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के साथ धोखाधड़ी, जबरन धर्म परिवर्तन या दबाव बनाकर किसी प्रकार का उत्पीड़न होता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। ऐसे मामलों में पुलिस तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेगी यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि शादी का झांसा देकर शारीरिक व मानसिक शोषण के मामले कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं और पुलिस की तत्परता इन अपराधों पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 16 तारीख को सूर्य नगर थाना मझोला प्रभारी को एक महिला ने तहरीर दी थी उन्होंने आरोप लगाते हुए तहरीर में बताया था कि एक राजा उर्फ़ आमिर नाम का व्यक्ति है नाम बदलकर झांसा देकर के उसके साथ शादी करी शादी करने के बाद उसको यहां से लेकर चला गया था उसके साथ रह रहा था और हिमाचल ले गए थे और एक कमरे में उसे महिला के साथ मारपीट की थी अन्य व्यक्तियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए बाधित किया था इस तरह के सारे तहरीर में थे जो भी धाराएं हैं उसे धाराओं के अंतर्गत थाना मझौल में अभियुक्त पंजीकृत किया गया जो इसमें राजा उर्फ़ आमिर है उसको गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया गया है बाकी जो इसमें अन्य तीन लोग नामजद है बाकी की तीन गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें में लगी हुई है जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा धर्मांतरण कराने के लिए उनके ऊपर दबाव भी किया गया था जो आरोप लगे हैं उन आरोपों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें