मुरादाबाद : दो दिन से लापता थी महिला, घर में दबा मिला सिर कटा शव, पति ने धड़ गंगा किनारे फेंका


मुरादाबाद। थाना भगतपुर के क्षेत्र गांव चूहा नगला निवासी शहादत की पत्नी पूनम ने इंस्पेक्टर मझोला को शिकायत करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी तबस्सुम का दूसरा निक़ाह रिहान उर्फ शानू के साथ किया था। तबस्सुम के पहले पति ने उसे टीपी नगर स्थित जन्नत बाग में एक मकान खरीद कर दिया था। जिसमें मैनाठेर के डिंगरपुर का रिहान उर्फ शानू और उनकी बेटी तबस्सुम अकेली रहती थीं। रिहान इस मकान को बेचना चाहता था लेकिन तबस्सुम मना कर दिया करती थीं क्योंकि यह मकान उनकी बेटी तबस्सुम के ही नाम पर था।

इसी बात को लेकर दोनो के बीच आए दिन झगड़ा रहता था। गत 12 मई को उनकी बेटी तबस्सुम अचानक लापता हो गई। परिवार वालो ने उसे लगातार फोन किए लेकिन कोई कॉल रिसीव नही हुई पिता औऱ परिवार के लोगों द्वारा बेटी की तलाश के लिए थाना मझोला में शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज होते ही जब लापता तबस्सुम की तलाश में उसके पति रिहान उर्फ शानू से पूछताछ की तो पहले वह पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन पुलिस ने जब सख्त लहजे में पूछताछ की तो रिहान उर्फ शानू ने पुलिस को पूरी हकीकत बता डाली पुलिस द्वारा तत्काल तबस्सुम के परिवार वालों को सूचना दी गई और परिवार वालों के साथ पुलिस जन्नत बाग टीपी नगर स्थित तबस्सुम के मकान में पँहुची और उसके पति की निशानदेही पर सीढ़ियों के नीचे जमीन में गड्ढा कराया गया। थोड़ी मिट्टी हटते ही तबस्सुम की सिर कटी लाश उसके परिवार वालो और पुलिस के सामने पड़ी नजर आई।

पुलिस ने धड़ से कटी गर्दन का पता लगाते हुए हत्यारे पति की निशानदेही पर गंगा किनारे पड़ा तबस्सुम की कटी गर्दन भी बरामद कर ली पुलिस ने मौके पर सभी जांच एजेंसियों को बुलाकर घटनास्थल से सभी साक्ष्य एकत्र करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उधर पुलिस आरोपी रिहान उर्फ शानू से इस घटना की ओर जानकारी प्राप्त कर रही हैं। दो दिन से लापता महिला की लाश उसके ही घर की जमीन में दबी मिली होने की सूचना से नगर में सनसनी फैल गई हैं।

यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : शोपियां एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सेना की तीन आतंकियों से मुठभेड़

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे