
मुरादाबाद। थाना सिविल लाइन के क्षेत्र, मोहल्ला खालसा निवासी 55 वर्षीय चंद्रपाल के पुत्र का पड़ोस में ही रहने वाले गोलू यादव से झगड़ा हो गया था। चीख-पुकार सुनकर गोलू की ओर से अरुणक यादव, और घर की अन्य महिला सहित तीन महिलाएं निकल आईं और बीच-बचाव करते हुए चंद्रपाल को पांच लोगों ने पकड़ लिया। तभी हमलावरों में शामिल किसी एक महिला ने चंद्रपाल का अपने दांतों से कान काटकर उसे बुरी तरह जख्मी कर डाला।
घटना 11 मई की रात 11 बजे की बताई जाती है। पीड़ित कल थाना सिविल लाइन पहुंचा, जहां थाने पर मौजूद इंस्पेक्टर सिविल लाइन, मनीष सक्सेना, ने कटे कान का फोटो सीओ सिविल लाइन, कुलदीप गुप्ता को दिखाते हुए कहा, “बड़ी बेरहमी से कान काटा गया है।”
कटे कान की फोटो देखकर सीओ ने इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए। सीओ के आदेश पर, इस मामले में युवती, दो महिलाओं सहित अन्य दो हमलावरों के साथ, पांच लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इंस्पेक्टर सिविल लाइन, मनीष सक्सेना ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल व्यक्ति द्वारा सीओ को बताया गया कि ये हमलावर आए दिन किसी न किसी के साथ मामूली बात को लेकर झगड़ा करते रहते हैं।
यह भी पढ़े : बरेली : जमीन की कीमतों का खेल, पुलिस-लेखपाल की गठजोड़ से भूमाफिया हो रहे मालामाल










