
Moradabad : कटघर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई जोरदार मुठभेड़ ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस टीम रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी। अचानक पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और घेराबंदी करते हुए फायरिंग की। इस दौरान कुख्यात अपराधी भूरा उर्फ गटूआ, पुत्र कल्लू, निवासी सिरसी, थाना गाढ़ी, जिला संभल, पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद वह मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने घायल स्थिति में उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी में इलाज कर रही है।
कई गंभीर मामलों में वांछित था भूरा
भूरा उर्फ गटूआ कोई सामान्य अपराधी नहीं है, बल्कि संभल और मुरादाबाद जिलों में दहशत का दूसरा नाम बन चुका था। उसके खिलाफ लूट, चोरी, अवैध हथियार और गैंग गतिविधियों से जुड़े कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। कुछ समय पहले भोजपुर थाना क्षेत्र में हुई बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने में भी इसी बदमाश का हाथ था। वारदात के बाद कप्तान ने उसकी गिरफ्तारी पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया था। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगातार लगी हुई थीं, लेकिन वह हर बार बच निकलता था।
कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे?
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को देर रात एक संदिग्ध युवक के घूमने की सूचना मिली। टीम ने जैसे ही उसे रोकने का प्रयास किया, बदमाश ने अचानक फायरिंग कर दी और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस टीम की मुस्तैदी के चलते उसकी घेराबंदी कर ली गई। लगभग 5 मिनट चली इस मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया और मौके से पकड़ लिया गया।
घटनास्थल से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस और खाली खोखे बरामद किए हैं। इलाके में दहशत और पुलिस की सतर्कता बढ़ गई। मुठभेड़ की खबर मिलते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग देर रात तक घटनास्थल के पास जमा रहे। पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर सुरक्षा कड़ी कर दी है, ताकि कोई अन्य आरोपी भाग न सके।
पुलिस अधिकारी बोले – बड़ी सफलता
वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मुठभेड़ को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि भूरा उर्फ गटूआ की गिरफ्तारी से कई लंबित मामलों का खुलासा होगा। पुलिस उसके साथी अपराधियों और उसके नेटवर्क को भी खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार, बदमाश के पूरी तरह ठीक होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी, जिससे कई जिलों में हुई संगठित अपराधों की कड़ियां खुल सकती हैं।












