Moradabad : पुरानी रंजिश से फूटा हिंसा का ज्वालामुखी, आधा दर्जन से अधिक घायल

Moradabad : मैनाठेर थाना क्षेत्र के ताहरपुर गांव में शुक्रवार दोपहर नमाज़ के बाद अचानक हिंसा का लावा फूट पड़ा। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और कुछ ही पलों में शांत माहौल रणभूमि में बदल गया। लाठी-डंडों से शुरू हुई झड़प ने कुछ ही मिनटों में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया। गांव की गलियों में चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों में दुबक गए, बच्चे और महिलाएं चीखने लगीं।

इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले करते और पत्थरों की बरसात करते दिखाई दे रहे हैं। इस हिंसक भिड़ंत में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में पक्ष-1 से सऊद अहमद, सगीर अहमद, मोहम्मद अरबाज, हाजी महमूद, जबकि पक्ष-2 से आरफीन, गुफरान, भूरे, आसकीन और परवीन शामिल हैं। सभी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।

सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बमुश्किल हालात पर काबू पाया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गांव में गश्त कर रही है। वहीं, थाना प्रभारी मैनाठेर ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीरों पर करीब 7–8 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहराई से जांच कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गांव में तनाव बरकरार है और पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। नमाज़ के बाद भड़की यह हिंसा अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें