
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के भोला सिंह की मिलक में रविवार रात किसी अराजक तत्व ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी। सोमवार सुबह जब ग्रामीणों को इसका पता चला तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना से नाराज लोगों की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल कराई। मुरादाबाद विधायक रितेश गुप्ता भी पहुंचे और ग्रामीणों को भरोसा दिया कि प्रतिमा ठीक कराई जाएगी।
थाना मझोला के भोला सिंह की मिलक उर्फ सोनकपुर देहात ग्राम पंचायत में आंबेकर पार्क बना हुआ है। जिसमें डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगी है। बताया गया कि बीते 14 अप्रैल को ही जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण हुआ था। सोमवार सुबह जब ग्रामीण पार्क की ओर पहुंचे तो देखा डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई है।
थोड़ी देर में ही सूचना पाकर गांव के तमाम लाग पार्क में एकत्रित हो गए। लोग घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दे दी। थोड़ी देर में ही सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता, एसएचओ मझोला आरपी शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
अधिकारियों ने खंडित प्रतिमा को पॉलीथिन से ढकवाया दिया। बाद में फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर मौके पर जांच पड़ताल कराके साक्ष्य संकलन कराया। उधर घटना की सूचना पर विधायक रितेश गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि जिसने भी यह घटना की है उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।
इस मामले में डॉ. भीमराव आंबेडकर दलित कल्याण समिति की ओर से मझोला पुलिस को तहरीर दी गई है। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है। जल्द ही प्रतिमा खंडित करने वालों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।