
मुरादाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शुक्रवार रात्रि में सात थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए। सदर कोतवाली प्रभारी रहे जसपाल सिंह ग्वाल को ठाकुरद्वारा कोतवाली का प्रभारी बनाया है। जबकि कांठ थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह को सदर कोतवाली की कमान दी गई है।
ठाकुरद्वारा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विवेक शर्मा को कांठ थाने की जिम्मेदारी दी गई है। डिलारी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह को एसएसपी का वाचक बनाया गया है। सोनकपुर थाना प्रभारी सर्वेद्र कुमार शर्मा को वीआईपी सेल में प्रभारी बनाया है। कटघर थाने के एसएसआई सतेंद्र सिंह उज्जवल को सोनकपुर थाना अध्यक्ष बनाया है।