
Moradabad : भाजपा नेता एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में अब 20 जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा। इस मामले में दाखिल की गई आपत्ति को कोर्ट ने खारिज करते हुए जजमेंट की तिथि तय कर दी है।
गौरतलब है कि मूंढापांडे क्षेत्र के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे ललित कौशिक के खिलाफ एनएसए, तीन हत्याओं की साजिश, बलात्कार जैसे गंभीर आरोपों सहित कई मुकदमे जनपद के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। इसके अलावा रंगदारी समेत अन्य आपराधिक मामलों में भी ललित कौशिक का नाम सामने आता रहा है।
कोर्ट द्वारा आपत्ति खारिज किए जाने के बाद अब इस हाई-प्रोफाइल गैंगस्टर मामले में 20 जनवरी को निर्णय सुनाए जाने को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। सीए, स्पोर्ट्स सामान कारोबारी युवक कुशाक और जिला संभल के असमौली से चेयरमैन पद के दावेदार अनुज चौधरी की हत्या की साजिश का आरोप भी है। वहीं, युवती द्वारा नौकरी के बहाने बलात्कार का आरोप भी ललित कौशिक पर लगाया जा चुका है।
इस मामले में अब सभी की निगाह 20 जनवरी को होने वाले कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं।










