
मुरादाबाद: मंडी समिति में सोमवार के दिन एक आढ़ती का अतिक्रमण हटाने के बाद मंडी समिति के सचिव संजीव कुमार के ऑफिस में घुसकर उनके साथ मारपीट व तोड़फोड़ करते हुए पहचान के डर से लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया गया था। इतना ही नहीं, आढ़तियों ने खुद को विधायक बताने वाले व्यक्ति से इन आढ़तियों की शिकायत करते हुए कहा था, “आज एक दुकानदार ने अतिक्रमण किया है, कल कोई और करेगा, इससे अतिक्रमण बढ़ता ही चला जाएगा।” मंडी समिति के सचिव संजीव कुमार की यह बात सुनते ही आढ़तियों ने उन पर बुरी तरह लात-घूंसों से हमला बोल दिया था। सचिव ने इस घटना की शिकायत डीएम अनुज सिंह सहित आला अधिकारियों से भी की थी।
सचिव के साथ मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों द्वारा मंडी समिति में मंगलवार के दिन बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। जिसमें आढ़ती कुंदनपुर, गली नंबर दो निवासी हुकुम सैनी के 32 वर्षीय पुत्र चेतन सैनी की दुकान के सामने टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अमल में लाते हुए उस पर बुलडोजर चला दिया गया।
परिवार वालों का कहना है कि देर रात चेतन सैनी थकी हालत में घर पहुंचा और दुकान पर चलाए गए बुलडोजर की बात परिवार वालों को बताने के बाद घर की ऊपरी मंजिल पर सोने चला गया। रात एक बजे परिवार के साथ आसपास रहने वाले लोगों को गली में तेज आवाज सुनाई दी। परिवार वालों ने देखा कि चेतन सैनी पक्की सड़क पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। परिवार वालों ने लोगों की मदद से उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मझोला, सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आढ़ती चेतन सैनी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। इतना ही नहीं, साथी आढ़तियों द्वारा अपनी दुकानों को बंद कर मृतक के घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया गया है।
उधर मंडी समिति के सचिव संजीव कुमार की तहरीर के आधार पर हमला करने वाले 15 से 20 अज्ञात दुकानदारों के खिलाफ संगीन अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद सभी दुकानदारों में डर का माहौल बना हुआ है।
उधर यह बात पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है कि आढ़ती चेतन सैनी ने छत की पहली मंजिल या घर की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। गिरने की आवाज सुनकर ही लोग घरों से बाहर निकले थे। इस बात को लेकर लोगों के साथ-साथ परिवार वालों द्वारा अलग-अलग बातें कही जा रही हैं। कुछ लोग पहली मंजिल तो कुछ लोग दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या किए जाने की बात कहते नजर आए। पोस्टमार्टम हाउस पर भी परिवार के लोगों के साथ-साथ आढ़ती चेतन सैनी के साथी दुकानदारों की भारी भीड़ जुट गई थी।
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे डिप्टी सीएम
जिला प्रशासन की बुलडोजर की कार्यवाही से परेशान होकर छत से कूदकर आत्महत्या करने वाले मृतक आढ़ती चेतन सैनी के परिवार वालों के साथ-साथ सभी आढ़तियों को इंसाफ दिलाए जाने का यकीन दिलाने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए थे और दुखी परिवार को सांत्वना देते हुए उनका दुख बांटने का प्रयास किया। इस मौके पर नगर विधायक रितेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।