
Moradabad : शहर में कानून-व्यवस्था की पोल खोलता एक बेहद खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। वीडियो में जिस तरह दो गुटों के लोग खुलेआम एक-दूसरे पर टूट पड़े, उसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प और खुलेआम खून-खराबे में तब्दील हो गया। यह सनसनीखेज घटना कोतवाली कटघर थाना क्षेत्र के करूला, जाहिदनगर गली नंबर-6 की बताई जा रही है। वायरल फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि दो दर्जन से ज्यादा युवक आपस में भिड़े हुए हैं। कोई लात-घूंसे बरसा रहा है, तो कोई बेल्ट निकालकर हमला कर रहा है। वहीं कुछ लोग हाथ में पड़े बोर्ड और लकड़ी के टुकड़ों से बेरहमी से वार करते दिखाई दे रहे हैं। गली में चारों तरफ चीख-पुकार, भगदड़ और अफरातफरी का माहौल है।
हैरानी की बात यह है कि इतनी भीषण मारपीट के दौरान उग्र भीड़ किसी की सुनने को तैयार नहीं थी। महिलाएं लोगों को रोकने की गुहार लगाती रहीं, मगर गुस्से में बेकाबू युवक मारपीट करते रहे। हालात इतने बिगड़ गए कि किसी की जान भी जा सकती थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक झगड़े के दौरान कुछ लोग जमीन पर गिर गए, लेकिन इसके बावजूद हमले नहीं रुके। आसपास के घरों में रहने वाले लोग डर के मारे दरवाजे-खिड़कियां बंद करने को मजबूर हो गए।
कई मिनट तक यह तांडव चलता रहा और पूरा इलाका दहशत में रहा। इस पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वीडियो में चेहरों की पहचान होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे कई लोगों पर कार्रवाई की तलवार लटक सकती है। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर समय रहते सख्ती होती तो हालात इतने भयावह नहीं होते। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। लोग डर और गुस्से में हैं तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह वारदात न सिर्फ शहर की शांति पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर आम रिहायशी इलाकों में इस तरह की हिंसा कैसे बेखौफ होकर हो रही है। वायरल वीडियो अब पूरे मुरादाबाद में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस सनसनीखेज मारपीट के जिम्मेदारों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले।
कटघर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। कल रात कुछ पक्षों में KTM बाइक के चालान को लेकर विवाद हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। यदि किसी की ओर से तहरीर प्राप्त होती है, तो उसी आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।










