Moradabad : मुरादाबाद में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जंगल! पुलिस की मुठभेड़ में दो गौकश ढेर, दो बदमाश फरार

Moradabad : मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र में देर रात हुई गोलीबारी और लूटपाट की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। 14 तारीख की रात गौकशी के अवशेष मिलने के बाद से पुलिस सतर्क थी। घटना के तुरंत बाद उच्च अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। थाना बिलारी में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसी बीच, गौकशी में वांछित और शातिर अपराधी दोबारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थामला रोड के जंगलों की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो पूरे इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

देर रात जब पुलिस टीम थामला रोड पर गश्त कर रही थी, तभी सामने से एक संदिग्ध कार तेज रफ्तार में आती दिखाई दी। कार में चार बदमाश सवार थे। पुलिस ने जैसे ही गाड़ी रोकने का इशारा किया, बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

अचानक हुई फायरिंग से जंगल में गोली की आवाजें गूंज उठीं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला। काफी देर तक चली गोलीबारी में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए, जिनके पैर में गोली लगी और वे मौके पर ही गिर पड़े। पुलिस ने तुरंत दोनों घायलों को दबोच लिया और उन्हें कड़ी सुरक्षा के साथ जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है।

मौके का फायदा उठाकर, दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल के रास्ते फरार हो गए। मौके से पुलिस ने खतरनाक हथियार बरामद किए हैं, जिनमें एक वेगनआर कार, दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस, पांच खोखा कारतूस और गौकशी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार शामिल हैं। ये वस्तुएं किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रही हैं।

पकड़े गए आरोपियों में से एक का नाम सेबू है, जो गुरेरे गांव का निवासी है और वर्तमान में थाना मूंढापांडे के सिरसखेड़ा में रहता है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही गौकशी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसे शातिर अपराधी मान रही है।

एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि गौकशी की घटना के बाद आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी की गई, जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए हैं, जबकि दो फरार हैं। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इलाके में हाई अलर्ट जारी है और जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस की सख्त कार्रवाई ने मुरादाबाद में बड़ी वारदात को टाल दिया है और अपराधियों की कमर तोड़ दी है।

यह भी पढ़े : US Syria Airstrikes : सीरिया में बड़ा अमेरिकी हमला, 70 से अधिक ISIS ठिकानों को किया तबाह, ट्रंप ने कहा- ले लिया बदला!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें