
Bilari, Moradabad : कुंदरकी बायपास के पास मुरादाबाद–आगरा नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार को बचाने की कोशिश में दो कारें आपस में टकरा गईं, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि नगर पालिका के सभासद सहित दो अन्य लोग घायल हुए हैं हादसे में चंदौसी निवासी जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा बिलारी नगर पालिका के सभासद एडवोकेट अभिषेक पांडे भी इस दुर्घटना में चोटिल हो गए। राहत की बात यह रही कि उन्होंने सीट बेल्ट पहन रखी थी, जिससे उन्हें गंभीर चोट से बचाव हुआ। उनके साथ कार में मौजूद उनके भतीजे गोपेश को भी हल्की चोटें आई हैं मिली जानकारी के अनुसार सभासद अभिषेक पांडे मुरादाबाद से बिलारी लौट रहे थे।
इसी दौरान बिलारी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी, इसके बाद वह पलटकर सभासद की कार से जा भिड़ी।हादसे के कुछ ही समय बाद समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान मौके से गुजर रहे थे। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाकर घायलों का हाल-चाल लिया और गंभीर रूप से घायल जावेद को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। बाद में अन्य घायलों को भी उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया मौके पर मौजूद सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि मुरादाबाद–आगरा नेशनल हाईवे पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग की कि वे इस दिशा में तत्काल संज्ञान लेकर स्पीड नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों पर रोक लगाई जा सके। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।











