मुरादाबाद : एक रात में दो बड़ी चोरी, घर से लाखों की नगदी गायब, दुकान से सिगरेट के पैकेट भी चोरी

मुरादाबाद। जिले के थाना कटघर क्षेत्र में मकान व दूकान के ताले तोड़कर एक ही रात में दो बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने लाखों की नगदी व कीमती सामान चोर उड़ा दिए। इसके साथ ही दुकान से सिगरेट के पैकेट भी चुरा ले गए।

बता दें कि थाना कटघर के क्षेत्र पीतल नगरी कमला विहार निवासी दुकानदार जगदीश के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। ठेकेदार को पैसे देने व अन्य सामान मंगाने के लिए उसने अपनी दुकान में सवा लाख रुपए की नगदी रखी हुई थी। एक अप्रैल की रात वह दुकान में ताला लगाकर पत्नी को घर में अकेला छोड़कर अमरोहा अपने साले अमिर चंद के लगन में चला गया था। सुबह पांच बजे जब वह घर वापस लौटा देखा दुकान के ताले टूटे पड़े थे और दराज में रखी सवा लाख रुपए की नगदी और रखे सभी सिगरेट के पैकेट गायब थे। जगदीश अपनी दुकान को देख ही रहा था। शोर हुआ चोरों द्वारा उसके पड़ोस में ही रहने वाले गोपाल गुप्ता के घर के ताले तोड़कर चोर घर में रखी 40 हजार रुपयों की नगदी कीमती सामान और उनकी पत्नी की महंगी साड़ियां चुरा कर ले गए हैं।

चोरों द्वारा एक ही रात में और आगे पीछे एक ही स्थान पर दो बड़ी चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पँहुच गई थीं और दुकान के साथ घर में चोरी की घटना का निरीक्षण करने के साथ पूछताछ करने के बाद चोरो की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने का काम शुरू कर दिया गया था। मौके पर पहुँचे इंस्पेक्टर कटघर ने बताया कि जल्द ही इन दोनों चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा।

छानबीन के दौरान पुलिस के हाथ कुछ सुराग भी लगे हैं। जिनके आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई हैं। उधर इंस्पेक्टर कटघर संजय सिंह द्वारा दुकानदार जगदीश की तहरीर के आधार पर दोनो चोरियों का एक ही मुकदमा अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है। दोनो चोरी की वारदातों को रात एक बजे से दो बजे के बीच अंजाम दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें