
मुरादाबाद । थाना सिविल लाइंस इलाके में डीजे की गाड़ी के पीछे बाईकों और कारों के ऊपर स्टंटबाजी करते हुए का कुछ युवाओं का वीडियो आया है सामने जिसमें युवक कारों की छतों पर बैठकर स्टंटबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। और यातायत नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
ऐसे में लगातार मुरादाबाद यातायात पुलिस अभियान चला रही हैं तो वही ऐसे दबंग युवाओं ने यातयात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा दी यह पूरा मामला थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के पीली कोठी का हैं। समाचार लिखे जाने तक मामला थाना सिविल लाइन पुलिस के सामने नही आ पाया था ।
इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि आला अधिकारियों के आदेश पर इन युवकों की पहचान करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।